हिंदुस्तान में अंग्रेजों के लिए रेल लाइनें क्यों अनिवार्य थीं ? राजस्व कमाने का यह सबसे उत्तम साधन था ये औपनिवेशिक आवागमन और व्यापार में सहायक थीं ये शाही सेना के आवागमन में सहायक थीं ये औपनिवेशिक आवागमन और व्यापार में सहायक थीं और ये शाही सेना के आवागमन में सहायक थीं
लंबे समय तक उपनिवेशी शक्तियों और उनके समर्थक यह दलील देते रहे हैं कि भले ही अंग्रेजों ने भारत का शोषण किया हो, लेकिन यह भी सच है कि अंग्रेज ही भारत में रेल लेकर आये, जिसने इस उपमहाद्वीप को राजनीतिक एकता के सूत्र में बांधने का काम किया.