1878 के अधिनियम में निम्न में से किस श्रेणी को शामिल किया गया था? आरक्षित प्रतिबंधित सुरक्षित ग्रामीण वन
1865 में वन अधिनियम के लागू होने के बाद इसमें दो बार संशोधन के किए गए - पहले 1878 में और फिर 1927 में। 1878 वाले अधिनियम में जंगलों को तीन श्रेणियों में बाँटा गया : आरक्षित, सुरक्षित व ग्रामीण | सबसे अच्छे जंगलों को 'आरक्षित वन' कहा गया। गाँव वाले इन जंगलों से अपने उपयोग के लिए कुछ भी नहीं ले सकते थे।