परिधान से संबंधित सम्प्चुअरी कानून किस देश में लागू किया गया था ? अमेरिका रूस फ्रांस ब्रिटेन
करीब 1294 से फ्रांसीसी क्रांति (1789) तक, फ़्रांस के लोगों से उम्मीद की जाती थी कि वे सम्प्चुअरी कानूनों का पालन करें। इन कानूनों का मकसद था समाज के निचले तबकों के व्यवहार का नियंत्रण - उन्हें खास-खास कपड़े पहनने, खास व्यंजन खाने और खास तरह के पेय (मुख्यत: शराब) पीने और खास इलाकों में शिकार खेलने की मनाही थी ।