निम्न में से किसने सत्र न्यायधीश की, अदालत में जूते उतारने से इन्कार कर दिया? मनोकजी कोवासजी एन्टी लेडी बच्चूबाई लार्ड डलहौजी सर एम. विश्वेश्वरैया
सूरत की फ़ौजदारी अदालत में असेसर (लगान आँकनेवाले) के ओहदे पर कार्यरत मनोकजी कोवासजी एन्टी ने सत्र न्यायाधीश की अदालत में जूते उतारने से इन्कार कर दिया। जज ज़िद किए रहा कि श्रेष्ठ को आदर देने की हिंदुस्तानी परंपरा के मुताबिक उन्हें जूते उतारने ही होंगे, लेकिन मनोकजी भी अड़े रहे।