उत्तर-भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा क्यों घटती जाती है?
उत्तर : उत्तर भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा इसलिए घटती जाती है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से मानसून भारत में सबसे पहले उत्तर पूर्व में प्रवेश करती है । ऊंचे हिमालय पर्वत इन्हें आगे नहीं जाने देते । वाष्प से भरी होने के कारण पवनों की यह शाखा इस भाग में खूब वर्षा करती है।
उत्तरी भारत में हिमालयी ऊँचाई के कारण तापमान ठंडा रहता है, जिसके कारण ओलावृष्टि, वर्षा, आँधी, तूफान आदि की संभावना बनी रहती है | पश्चिम में समुद्री तट से दूरी के कारण ताप बढ़ जाता है, हालाँकि गुजरात जैसे तटीय स्थान पर तापमान स्थिर रहता है |