किसी जिले में 40 ऐसे गाँव हैं जहाँ सरकार ने पेयजल उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया है। इन गाँवों के लोगों ने एक बैठक की और अपनी जरूरतों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए कई तरीकों पर विचार किया। इनमें से कौन-सा तरीका लोकतांत्रिक नहीं है। (क) अदालत में पानी को अपने जीवन के अधिकार का हिस्सा बताते हुए मुकदमा दायर करना। (ख) अगले चुनाव का बहिष्कार करके सभी पार्टियों को संदेश देना। (ग) सरकारी नीतियों के खिलाफ जन-सभाएँ करना। (घ) सरकारी अधिकारियों को पानी के लिए रिश्वत देना।
) सरकारी अधिकारियों को पानी के लिए रिश्वत देना।