भारत के संविधान में किए गए उन प्रावधानों का संक्षेप में उल्लेख कीजिए जो भारत को एक धर्मनिरपेक्ष देश घोषित करते हैं।

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

इसे संविधान के अनुच्छेद 15-16 तथा 29 में विशेष रूप से स्पष्ट किया गया है। ये अनुच्छेद धर्म, वर्ण, जाति, लिंग अथवा जन्म-स्थान के आधार पर किसी नागरिक के साथ भेदभाव करने पर रोक लगाते हैं। -15 (1) "राज्य किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्म-स्थान अथवा इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा।"

Recent Doubts

Close [x]