पश्चिमी राजस्थान में मिट्टी और प्राकृतिक वनस्पति के संरक्षण के दो उपाय सुझाइए।
भूमि संरक्षण (Soil Conservation) के कुछ उपाय निम्नलिखित है : भूमि के अनुचित प्रयोग पर रोक। वन (Forest) के कटाव पर रोक। घास (Grass) एवं वनस्पतियों (Flora) के उगाने की व्यवस्था। जल (Water) निकासी की पर्याप्त और समुचित व्यवस्था। फसल चक्र (Crop Rotation) का प्रयोग और भूमि परीक्षण की व्यवस्था।