भारतीय जनसंख्या से संबंधित पाँच समस्याएँ नीचे दी गई हैं। प्रत्येक समस्या का एक दुष्परिणाम और प्रत्येक समस्या का एक व्यवहारिक समाधान लिखो।
जनसंख्या वृद्धि से अभिप्राय किसी प्रदेश में लोगों की संख्या बढ़ने से है । यह जन्म तथा मृत्यु दर के अंतर पर निर्भर करती है। इसके विपरीत जनसंख्या परिवर्तन का अर्थ जनसंख्या के स्वरुप में परिवर्तन । यह जन्म तथा मृत्यु दर के साथ साथ प्रवास पर भी निर्भर करता है ।