माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
My Experiment with Truth" के लेखक मोहन दास करमचंद गांधी थे। महात्मा गांधी ने इस पुस्तक को "सत्य के प्रयोग" के नाम से मूलरूप से अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखा था। यह गांधी जी की आत्मकथा के रूप में प्रसिद्ध है। इस पुस्तक का अनुवाद महादेव देसाई ने My Experiment with Truth के नाम से किया है। गांधी जी ने इस किताब में अपने जन्म से लेकर 1921 तक की घटनाओं का जिक्र किया है।