सुरेखा एक राज्य विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली अधिकारी है। चुनाव के इन चरणों में उसे किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए? (क) चुनाव प्रचार (ख) मतदान के दिन (ग) मतगणना के दिन
Solution (a) चुनाव प्रचार उत्तर: चुनाव प्रचार के दौरान सुरेखा को यह देखना चाहिए कि कोई भी उम्मीदवार खर्चे की सीमा का उल्लंघन न करे। उसे यह भी ध्यान देना होगा कि कोई उम्मीदवार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है। (b) मतदान के दिन उत्तर: उसे यह ध्यान रखना होगा कि बिना उचित पहचान पत्र के कोई भी वोटर वोट न डाले। मतदान बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता किसी को डराए धमकाएँ नहीं।(c) मतगणना के दिन उत्तर: उसे मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखनी होगी। पॉलिंग एजेंट उचित दूरी बनाये रखें और ईवीएम के आस पास न आएँ।