आराम हराम है” का नारा किसने दिया ?
आराम हराम है का नारा आज़ाद भारत के सर्वप्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने दिया था। उनका मानना था की काम करने और मेहनत करने से जो फल मिलता है वही सबसे अच्छा होता है और मीठा होता है। उन्होंने यह नारा स्वतंत्रता के संग्राम के दौरान दिया था उन सबके लिए जिन्हें वह यह संदेश देना चाहते थे की देश की आज़ादी के लिए उन्हें बिना कष्ट के कुछ हासिल नहीं होगा और ऐसे समय में जब देश को उसके वीरों की ज़रूरत है तो आराम करना सही नहीं है। वह जितना साहस दिखाएँगे और जितनी मेहनत करेंगे, उतनी ही जल्दी देश को उसकी आज़ादी मिलेगी। जवाब पसंद आये तो अपवोट करना।