आपको एक हथौड़ा, बैट्री, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है- (a) इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं? (b) धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
Solution : (a) हथौड़ा मारने पर धातु शीट के रूप में फैल जायेगी तथा अधातु टुकड़ों में टूट जायेगी । धातु के टुकड़े या अधातु के दुकड़े को दोनों ओर से तार द्वारा बैटरी , बल्ब और स्विच द्वारा जोड़िए । यदि स्विच ऑन करने पर बल्ब जलता है तो दिया गया नमूना एक धातु है । यदि बल्ब नहीं जलता दो दिया गया नमूना अधातु है ।