विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ?
अभ्रक / माईका का उत्पादन विश्व मे सबसे अधिक (80%) भारत मे होता है। पूरी दुनिया का जरूरत का 80% अभ्रक भारत में ही मिलता है। अभ्रक उत्पादन में प्रथम तीन देशों के नाम भारत, ब्राजील, साउथ अफ्रीका है। अभ्रक (Mica) एक खनिज है जो आग्नेय (Igneous rock) एवं कायांतरित चट्टानों (metamorphic rock) में परत के रूप में पाया जाता हैं।