रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
रामकृष्ण मिशन की स्थापना १ मई सन् १८९७ को रामकृष्ण परमहंस के परम् शिष्य स्वामी विवेकानन्द ने की। इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में है। इस मिशन की स्थापना के केंद्र में वेदान्त दर्शन का प्रचार-प्रसार है। स्थापना: 1 मई 1897; 125 वर्ष पहले कोलकाता, भारत संस्थापक: स्वामी विवेकानन्द मुख्यालय: बेलूड़ मठ, पश्चिम बंगाल, भारत अध्यक्ष: स्वामी स्मरणानन्द