आधुनिक आवर्त सारणी द्वारा किस प्रकार से मेंडेलीफ की आवर्त सारणी की विविध विसंगतियों को दूर किया गया?
इस सारणी के द्वारा मेंडलीफ की सारणी के दोषों को दूर किया गया- <br> (i) आधुनिक आवर्त सारणी में सभी समस्थानिकों को एक ही स्थान दिया गया है क्योंकि समस्थानिकों में प्रोटॉनों की संख्या तो सदा समान होती है इसलिए परमाणु संख्या भी एक समान ही होगी। <br> (ii) आरगॉन तथा पोटाशियम की परमाणु संख्या क्रमशः 18 और 19 हैं।