उत्सर्जी उत्पाद से छुटकारा पाने के लिए पादप किन विधियों का उपयोग करते हैं?
पादपों में उत्सर्जित उत्पाद है- कार्बन डाइऑक्साइड, पौधें के शरीर से चाल अलग होने पर तथा पत्तिओं के गिरने से ये पदार्थ निकल जाते है। कार्बन डाइऑक्साइड श्वसन क्रिया का उत्सर्जी उत्पाद है। जिसका प्रयोग प्रकाश-शांश्लेषण क्रिया में कर लिया जाता है। अतिरिक्त जल-वाष्प वाष्पोत्सर्जन द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है।