Prithvi par sarw pratham kis jiv ka utpati huaa tha
ये जीवाणु अंतरिक्ष से आने वाली धूल-मिट्टी और उल्का पिंड की मदद से धरती पर पहुंचे थे। जिससे ये बात साफ हो गई कि धरती पर सबसे पहले जीवाणुओं ने ही जीवन की शुरुआत की थी। बताते चलें कि आज से करीब 20 साल पहले धरती पर गिरे दो पुरातन उल्का पिंडों को अध्ययन किया गया था। इस अध्ययन में वैज्ञानिकों को चौंकाने वाले नतीजे मिले थे।