तद्भव शब्द किसे कहते हैं?
तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है। अर्थात जो संस्कृत से ही बने हैं।
संस्कृत से आए हिंदी के वे शब्द जिनमें मानव उपयोग के अनुसार बदलाव लाए गए हैं वे तद्भव शब्द कहलाते हैं
sankrit k ve sbd jinka prayog bolne me badal jaye unhe tadbhav khte h .ex. nasika ka nak hota h