13. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ? (A) श्यानता (B) पृष्ठ तनाव (C) प्रत्यास्थता (D) गुरुत्व
व्याख्या-किसी भी द्रव के सतह पर एक तनाव बल कार्य करता है जिसे द्रव का पृष्ठ तनाव कहते हैं। इस तनाव के कारण द्रव के सतह का क्षेत्रफल कम होता जाता है। गोलाकार वस्तु की सतह का क्षेत्रफल सभी आकार के क्षेत्रफल से कम होता है। इसीलिए पृष्ठ तनाव के कारण वर्षा की बूंद गोलाकार हो जाती है।