54. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती हैं? (A) 25 दिसम्बर (B) 21 मार्च (C) 21 जून (D) 14 फरवरी
जैसे आपके सामने प्रश्न आता है - निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ? क्योंकि 21 जून को सूर्य सीधे पृथ्वी पर अपनी किरणें आपतित करता है। जिससे आपतन कोण 90º का बनता है। प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार, आपतन कोण = परावर्तन कोण।