85. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके ? (A) क्षैतिज से 60° का कोण (B) क्षैतिज से 45° का कोण (C) क्षैतिज से 30 का कोण (D) क्षैतिज से 15° का कोण
Solution : किसी भी प्रक्षेप्य की क्षैतिज दूरी उसकी परास कहलाती है जोकि क्षैतिज से बने कोण पर निर्भर करती है। यह `45^(@)` पर महत्तम होती है, इसलिए भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक में खिलाड़ी अधिकतम दूरी प्राप्त करने के लिए इन्हें लगभग `45^(@)` के कोण पर फेंकते हैं।