95. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ? (A) काँच (C) जल (B) निर्वात् (D) वायु
प्रकाश की गति इस प्रकार ठोस में न्यूनतम होती है क्योंकि वे सघन होते हैं और निर्वात में अधिकतम होगी क्योंकि निर्वात सबसे कम सघन माध्यम होता है। प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में - वायु, काँच, निर्वात और जल, सघन माध्यम काँच है क्योंकि यह ठोस है, इसलिए इसमें प्रकाश की गति न्यूनतम होगी।