Q.3 आनुवंशिक इन्जिनियरिंग से उत्पन्न जीवाणु का उपयोग किसके आर्थिक उत्पादन के लिए किया जाता है ? (1) थाइरोक्सीन (2) टेस्टोस्टेरोन ( 3 ) ह्यूमन इन्सुलिन (4) मिलेटोनिन
आनुवंशिक पदार्थ का कृत्रिम संश्लेषण दो अलग-अलग जोनों के DNA खण्डों को जोड़कर नया DNA बनाना, DNA की मरम्मत, DNA से कुछ न्यूक्लियोटाइड को हटाकर या जोड़कर या विस्थापित करके इच्छित संरचना वाले नये DNA अणुओं का संश्लेषण करके जीन क्रिया का नियन्त्रण करना तथा जीवधारियों में इच्छित गुणों का समावेश करना जेनेटिक इन्जीनियरिंग का