Question 20 भारत का पहला राष्ट्रीय ध्वज 7 अगस्त, 1906 को कोलकाता में कहाँ फहराया गया था? A वेलिंगटन चौक B पार्क स्ट्रीट C पारसी बागान स्क्वायर (ग्रीन पार्क) D मानी स्क्वायर
उत्तर- 7 अगस्त 1906 को कोलकाता के पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क) में बंगाल के विभाजन के विरोध में एक रैली का आयोजन हुआ था। यहीं पर सबसे पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया था। इस झंडे में तीन क्षैतिज पटि्टयां थीं, जिसमें लाल, पीला और हरा रंग थे।