2)1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा ? (a) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी (b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी (c) इसके प्रभाब का सीमित क्षेत्र (d) जमींदारों की असहभागिता
विद्रोह की असफलता का सबसे बड़ा और मुख्य कारण था "संगठन का अभाव"। विद्रोहियों में वीरता की कमी नहीं थी। किन्तु विद्रोह के उद्देश्य, स्थान व क्षेत्र की भिन्नता के कारण कोई मजबूत संगठन तैयार नहीं हो सका। अतः यह विद्रोह अखिल भारतीय आन्दोलन का रूप धारण नहीं कर पाया।
option B
1857 कि क्रान्ति का असफल होने का मुख्य कारण यह था कि यह क्रान्ति ब्यापक रूप से पूरे देश मे नहीं हुई बल्कि यह उत्तर भारत के कुछ राज्यों तक सिमित रहा