9)1857 के विद्रोह के विषय मे निम्नलिखित कथनोें में से कौन-सा एक सही नहीं है ? (a) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से समर्थन किया गया (b) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए (c) विद्रोह में हिन्दू-मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया (d) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला
A. इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे ह्रदय से समर्थन किया गया