भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे ? (a) दादाभाई नौरोजी (b) बाल गंगाधर तिलक (c) ए.ओ.ह्मयूम (d) सुरेन्द्रताथ बनर्जी
सही उत्तर सुरेंद्रनाथ बनर्जी है। भारतीय राष्ट्रीय संघ को भारतीय संघ के रूप में भी जाना जाता है, 1876 में सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस द्वारा ब्रिटिश भारत में स्थापित यह पहला एवजी राष्ट्रवादी संगठन था। इस संघ के उद्देश्य "व्यक्तियों को राजनीतिक, बौद्धिक और भौतिक उन्नति के प्रत्येक वैध तरीके से बढ़ावा देना" थे।