ध्वनि की चाल होती है
किसी माध्यम (जैसे हवा, जल, लोहा) में ध्वनि १ सेकेण्ड में जितनी दूरी तय करती है उसे उस माध्यम में ध्वनि का वेग कहते हैं। शुष्क वायु में 20 °C (68 °F) पर ध्वनि का वेग 344 मीटर प्रति सेकेण्ड है...सबसे अधिक ठोसों में, सबसे कम गैसों में।इस्पात में ध्वनि तरंगों का वेग 5920 m/s होता है। निर्वात में ध्वनि तरंगों का वेग शून्य होता है। जल में ध्वनि तरंगों का वेग 1480 m/s होता है।