वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2021 में भारत की रैंक के संदर्भ में कौन सा सत्य कथन है? a) इसमें शीर्ष पर सिंगापुर है.. b) इस सूची में 181 देशों को शामिल किया गया है... c) भारत की रैंक 32 है... d) इस इंडेक्सको राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी किया गया है।।।
लंदन स्थित राष्ट्रमंडल ये सचिवालय द्वारा जारी इस सूचकांक में 181 देशों को शामिल किया गया है इसमें भारत 122 में स्थान पर है सिंगापुर शीर्ष रैंक पर है नाइजर सबसे निम्न स्थान पर है।।