दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को- A.दूर की वस्तुए दिखाई नही देती है B.निकट की वस्तुए दिखाई नही देती C.वस्तुएं तिरछी दिखाई देती है D.वस्तुएं उलटी दिखाई देती है
दूरदृष्टि-दोष से ग्रस्त व्यक्तियों को कभी-कभार सरदर्द या आई स्ट्रेन होता है और निकट दूरी में काम करते हुए वे आँखें आंशिक रूप से बंद कर सकते हैं या थकान महसूस करते हैं। यदि आपको ये लक्षण अपना चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंसपहनने पर होते हैं, तो आपको आँखों की जाँच कराने और एक नए चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस की आवश्यकता हो सकती है।