अवतल लेंस प्रयुक्त होता है सुधार हेतु- A.मोतियाबिदं B.दीर्घदृष्टि C.निकट दृष्टि D.दूर दृष्टि
निकट दृष्टि दोष में दूर की वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के सामने बनता है न कि स्वयं रेटिना पर। अवतल (अपसारी) लेंस के कारण प्रकाश की किरणें आंख के लेंस से टकराने से पहले अपसारी हो जाती हैं जिससे कि रेटिना पर प्रतिबिम्ब बनता है। इसलिए, मायोपिया को ठीक करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।