ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है? A.क्यूंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है,अत: उबलने का बिंदुनीचे आ जाता है B.क्यूंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है C.पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण D.उपरोक्त में से कोई नही
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर उबलता है क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।