जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है,तो A.इसका द्रव्यमान बदल आएगा B.इसका भर बदल जायगा,परन्तु द्रव्यमान नही C.भार और द्रव्यमान दोनों बदल जायेंगे D.न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
द्रव्यमान सभी स्थितियों में समान रहेगा लेकिन वजन बदल जाएगा क्योंकि यह सतह के गुरुत्वाकर्षण पर निर्भर करता है। चूँकि चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी के छठे हिस्से के बराबर है, इसलिए पत्थर का वजन बदल जाएगा।