पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है इसका कारण है?- A.पृष्ठ तनाव B.श्यानता C.प्रत्यास्थता D.घर्षण
जब ब्रश पानी में होता है, तो पानी उसके सभी बालों के आसपास होता है। इसके फलस्वरूप, वहाँ कोई खाली सतह नहीं होती और पृष्ठ तनाव का प्रभाव बिलकुल खत्म हो जाता है। तथापि जब ब्रश को पानी से बाहर निकाला जाता है, पृष्ठ तनाव का बल बालों को संकुचित कर देता है।