cumbki sel ka matrk
चुम्बकीय अभिवाह या चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic flux) वह भौतिक राशि है जो किसी तल (जैसे किसी चालक तार की कुण्डली) से होकर गुजरने वाले चुम्बकीय क्षेत्र का सम्पूर्ण परिमाण की माप है। इसे संक्षेप में Φm से निरूपित किया जाता है। इसका SI मात्रक वेबर (weber) है ; व्युत्पन्न मात्रक वोल्ट-सेकेण्ड है तथा CGS मात्रक 'मैक्सवेल' है।
चुंबकीय प्रेरण या चुंबकीय क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में मात्रक टेस्ला (Tesla) है । यह महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया है ।