फलन क्या होता हे
गणित में जब कोई राशि का मान किसी एक या एकाधिक राशियों के मान पर निर्भर करता है तो इस संकल्पना को व्यक्त करने के लिये फलन (function) शब्द का प्रयोग किया जाता है। ... दूसरी वह जिसके मान की गणना करनी होती है, या जिसका मान निकालना होता है -परतंत्र चर, फलन का मान या आउटपुट कहते हैं।प्रतीकात्मक रुप में, f: ADB, बहु-एक आच्छादक फलन होगा, यदि f(x) = f(x) = x + x, तथा f(A) = B. (ix) तत्समक फलन (Identity Function): यदि फलन f: R →R इस प्रकार से है कि f(x) = x , XE R अर्थात का प्रत्येक अवयव स्वंय का प्रतिबिम्ब हो, तो ऐसे फलन को तत्समक फलन कहते है।
दो या दो से अधिक चरो का सम्बन्ध बताता हैं