जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय
महान लेखक और कवि जयशंकर प्रसाद का जन्म – सन् 1889 ई. में हुआ तथा मृत्यु – सन् 1037 ई में हुई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी जयशंकर प्रसाद का जन्म वाराणसी के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था| बचपन में ही पिता के निधन से पारिवारिक उत्तरदायित्व का बोझ इनके कधों पर आ गया।जयशंकर प्रसाद आधुनिक हिंदी साहित्य की छायावादी काव्यधारा के प्रवर्तक रचनाकर रहे हैं। इन्होंने कविता, कहानी, निबंध, नाटक, उपन्यास, आलोचना और पत्रकारिता के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित किए, आंसू, झरना, लहर, कालजयी काव्य कृतियों की रचना की।उनकी अंतिम रचना 'कामायनी' छायावाद का अकेला महाकाव्य हैं. छायावाद का प्रतीक काव्य 'कामायनी' अपनी कई विशेषताओं के कारण स्तुत्य है. जयशंकर प्रसाद का जन्म वाराणसी के प्रसिद्ध वैश्य परिवार में हुआ था.