जलीय पौधे के तने एवं पत्ती की क एक विशेषता बताइए।
जलीय पौधों के तनों के अन्दर असंख्य रिक्त स्थान होते हैं जिन्हें वायुकोष्ठ कहा जाता है, जिनमे व्यु बरी रहती है, जैसे- जलकुकम्भी। कमल तथा कुमुदनी के पौधों की पत्तियाँ चपटी होती है और इनकी सतह मोम जैसी चिकनी होती है। इससे पत्तियाँ गीली नहीं होती है। चपटी होने के कारण यह पानी की रसतह पर तैरती है। इससे सूर्य के प्रकाश में भोजन का निर्माण सम्भव नहीं हो पाता है।