भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है?

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

Answer : क्लोरीन Explanation : भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्लोरीन होती है। क्लोरीन (Chlorine) एक गैस है, इसका वर्गीकरण अधातु (Non-Metal) के रूप में किया जाता है। क्लोरीन का परमाणु भार 35.4527 AMU, परमाणु संख्या 17 तथा इसका सिंबल (Cl) होता है। क्लोरीन गैस में बहुत तेज बदबूदार गंध होती है। लेकिन क्लोरीन ज्वलनशील नहीं होती।

Recent Doubts

Close [x]