जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? [A] विलायक [B] अधिशोषक [C] अवशोषक [D] स्कंदक
Answer : अधिशोषक Explanation : जल के शुद्धिकरण में चारकोल का प्रयोग अधिशोषक रूप में किया जाता है। चारकोल या लकड़ी का कोयला एक काला-भूरा पदार्थ होता है जो कि लकड़ी अथवा हड्डियों का ऑक्सीजन अथवा जल की अनुपस्थिति में भंजन करके प्राप्त किया जाता है। चारकोल को जल के शुद्धिकरण हेतु एक अधिशोषक के रूप में प्रयोग किया जाता है। चूंकि चारकोल जल में उपस्थित अशुद्धियों का अधिशोषण कर लेता है।