संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि क्या कहलाती है?
अपक्षय (Weathering)एक स्थैतिक प्रक्रिया है जिसमें चट्टानों का स्वस्थानिक विखण्डन तथा वियोजन होता है | जिसके द्वारा पृथ्वी की सतह पर मौजूद चट्टानें में टूट-फूट होती है।[1][2] यह अपरदन से अलग है, क्योंकि इसमें टूटने से निर्मित भूपदार्थों का एक जगह से दूसरी जगह स्थानान्तरण या परिवहन नहीं होता। यह अवघटना इन सितु (अपने ही स्थान पर) होती है, इसके बाद निर्मित पदार्थों का कुछ हिस्सा अवश्य अपरदन के कारकों द्वारा परिवहन हेतु उपलब्ध हो जाता है।