चक्रवर्ती ब्याज क्या होता है उदाहरण देकर समझाइए?
चक्रवृद्धि ब्याज मूलधन और पिछली अवधि में संचित ब्याज पर परिकलित ब्याज है।उदाहरण 3. Rs 51200 का 15 प्रतिशत वार्षिक दर से 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, जबकि ब्याज तिमाही देय हो? उदाहरण 4. Rs 5000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए जबकि ब्याज की वार्षिक दर पहले, दूसरे व तीसरे वर्ष में क्रमशः 6 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 8 प्रतिशत हो।