ओजोन परत के क्षय होने के क्या कारण हैं

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

ओजोन क्षय का मुख्य कारण वायुमंडल में क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) और हैलोन गैसों का मुक्‍त होना है, जो मुख्‍य रूप से ऐरोसॉल स्प्रे कैन और प्रशीतक में पाई जाती हैं। नाइट्रोजन उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग। सुपरसोनिक विमानों का उपयोग। परमाणु विस्फोट।समताप मंडल में स्थित ओजोन परत समस्त भूमण्डल के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करती है। यह सूर्य की हानिकारक बैंगनी किरणों को ऊपरी वायुमण्डल में ही रोक लेती है, उन्हें पृथ्वी की सतह तक नहींं पहुंचने देती। पराबैंगनी विकिरण मनुष्य, जीव जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक है।

Recent Doubts

Close [x]