हवा महल कहा स्थित है
हवा महल राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित है।इस सुंदर और भव्य ऐतिहासिक महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह जी ने खेतड़ी महल से प्रेरित होकर 1799 में करवाया था इस महल के डिजाइनर लालचंद उस्ताद थे यह पांच मंजिला महल है इस महल में 953 छोटी खिड़की या जिन्हें झरोखे भी कहा जाता है बनाई गई है इस महल को बनाने का मुख्य कारण रानियों के लिए बाहर का बाजार देखने के लिए था इस महल में शरद मंदिर और प्रताप मंदिर भी बनाए गए थे
राजस्थान
राजस्थान