सविनय अवज्ञा आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया था?
महात्मा गांधी ने 12 मार्च, 1930 में अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक 24 दिनों का पैदल मार्च निकाला था. दांडी मार्च (Dandi March) जिसे नमक मार्च, दांडी सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया आंदोलन था.
सविनय अवज्ञा आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में सन 1930 ई० में दांडी मार्च के साथ आरंभ हुआ। इसका प्रथम चरण सन 1931 ई० में समाप्त हुआ। दूसरे चरण का आरंभ 1934 ई० में हुआ।