भारतीय सुधार समिति कब बनाई गई थी?
भारतीय सुधार समिति की स्थापना दादा भाई नौरोजी ने 1887 में इंग्लैंड में की थी।
भारतीय सुधार समिति की स्थापना दादा भाई नौरोजी ने 1887 इंग्लैंड में की थी। दादाभाई नौरोजी (4 सितम्बर 1825 -- 30 जून 1917) ब्रिटिशकालीन भारत के एक पारसी बुद्धिजीवी, शिक्षाशास्त्री, कपास के व्यापारी तथा आरम्भिक राजनैतिक एवं सामाजिक नेता थे। उन्हें 'भारत का वयोवृद्ध पुरुष' (Grand Old Man of India) कहा जाता है।