वाइट मैन कमीशन क्या होता है?
साइमन कमीशन की नियुक्ति ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सर जॉन साइमन के नेतृत्व में की थी। इस कमीशन में सात सदस्य थे, जो सभी ब्रिटेन की संसद के मनोनीत सदस्य थे। यही कारण था कि इसे 'श्वेत कमीशन' कहा गया।......➲ भारत शासन अधिनियम 1919 के एक्ट के तहत तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा की थी कि 10 सालों के बाद भारत में सुधारों की समीक्षा करेगी और कुछ कानून लागू करेगी। इन्हीं की समीक्षा के लिए उसने नवंबर 1927 में ही साइमन आयोग की नियुक्ति कर दी और उसको समीक्षा के लिए भारत भेजा।
साइमन कमीशन की नियुक्ति ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सर जॉन साइमन के नेतृत्व में की थी। इस कमीशन में सात सदस्य थे, जो सभी ब्रिटेन की संसद के मनोनीत सदस्य थे। यही कारण था कि इसे 'श्वेत कमीशन' कहा गया।