सलेम इस्पात संयंत्र कहां स्थित है?

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

सेलम इस्पात कारख़ाना स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का विशेष इस्पात उत्पादन करने वाली एक यूनिट है। इसने भारत में चौडी स्टैनलेस स्टील शीटों/कायल का उत्पादन प्रारम्भ किया है। यह कारख़ाना कायल और शीटों में औस्टेनिटिक, फेरिटिक, मार्टेनसीटिक और कम निकल वाला स्टैनलेस स्टील तैयार कर सकता है। इसकी कोल्ड रोलिंग मिल की स्थापित उत्पादन क्षमता 70,000 टन प्रतिवर्ष और हॉट रोलिंग मिल की 1,86,000 टन प्रति वर्ष है। इसके अतिरिक्त इस कारखाने में देश की सर्वप्रथम टॉप आफ दी लाइन स्टैनलेस स्टील ब्लेंकिंग सुविधा उपलब्ध है। यहाँ प्रति वर्ष 3,600 टन सिक्कों व अन्य उपयोग के वास्ते ब्लैंक/ छल्ले बनाए जा सकते हैं।

Recent Doubts

Close [x]