प्रायद्वीप किसे कहते हैं?
प्रायद्वीप (प्राय=लगभग, द्वीप=द्वीप), भूमि के वो हिस्से या स्थान हैं जिनके चारों ओर पानी होता है पर यह मुख्यभूमि या स्थान से एक भू-सन्धि के द्वारा जुड़े रहते है। दूसरे शब्दों में प्रायद्वीप भूमि के वो भाग होते हैं जिनके तीन तरफ जल तथा एक ओर स्थल होती है। जैसे- भारत के गुजरात राज्य में काठियावाड़ प्रायद्वीपीय क्षेत्र है।
2
प्रायद्वीप (संस्कृत: प्रायद्वीप; प्राय=लगभग, द्वीप=द्वीप) प्रायद्वीप भूमि के वो भाग होते हैं जिनके तीन तरफ जल तथा एक ओर स्थल होती है।